Oil Circuit Breaker
आयल सर्किट ब्रेकर में आर्क को क्विञ्चिन्ग मीडियम की तरह इंसुलेटिंग आयल का उपयोग किया जाता है
सर्किट ब्रेकर के कांटेक्ट यह आयल में इस तरह से FANUFACTURING करके डिज़ाइन किया जाता है
की कांटेक्ट आयल में डूबा रहे जिससे आर्क को क्विञ्च किया जा सके
Table of Contents
आयल सर्किट ब्रेकर ( Oil circuit breaker )
आयल सर्किट ब्रेकर के प्रकार निचे बताये गए अनुसार है
इसे हमने क्रम में दर्शाया है

यदि लाइन में किसी भी प्रकार का फाल्ट होता है तो उस फॉल के दरम्यान फाल्ट के दौरान यह कांटेक्ट ओपन होते
है और कांटेक्ट के बीच में पैदा होने वाला आर्क उष्मा के कारण आयल का डोम्पोसिशन करता है इसके कारण
अधिक प्रमाण में मुख्या रूप से हाइड्रोजन गैस उत्पन्न होता है गैस का वॉल्यूम और डोम्पोसिशन हुआ आयल
वैक्यूम से 1000 गुना होता है इससे आर्क चारो तरफ हाइड्रोजन गैस होता है जो आर्क प्रोडक्ट को दूर करता है
आयल सर्किट ब्रेकर में आर्क दो तरिके से क्विञ्च होता है
[१] हाइड्रोजन गैस की हीट कंडक्टिविटी बहुत ज्यादा होती है जिससे आर्क ठंडा होता है
[२] मीडियम डिआयोनाइज़ेशन की प्रोसेस गति से
इसके उपरांत हाइड्रोजन गैस कारण ट्रब्युलन्स पैदा होता है और कांटेक्ट के बीच में रही जगह में आयल फैलता है
जिससे कांटेक्ट अलग कर आर्क से आइसोलेट करते है
सर्किट ब्रेकर में आयल का उपयोग करने से निचे दिए गए फायदे है
[१] आयल के साथ आर्क एनर्जी एब्सर्व होता है इससे आयल का डिकम्पोज़िशन होने से सभी कूलिंग पोर्पेर्टी
रखने वाला हाइड्रोजन गैस पैदा होता है इससे आर्क का क्विञ्चिन्ग जल्दी से होता है
[2] आयल यह इंसुलेटिंग की तरह होता है और सर्किट ब्रेकर में इसलिए इसका यूज होता है परिणाम स्वरुप
लाइव कंडक्टर और अर्थ के बीच कम क्लैरियन्स होना चाहिए
[३] आर्क के चारो तरफ आयल कूलिंग की तरह काम करता है
[४] करंट रेटिंग जीरो होने के बाद हाई डाई एलेक्ट्रिक स्ट्रैंग्थ वाला आयल कांटेक्ट स्पेस में जाता है
सर्किट ब्रेकर में आयल का उपयोग करने से निचे दिए गए कौन-कौन नुकसान है
[1] कांटेक्ट के बीच आयल जल्दी से जलने लगता है
[2] आयल जब डिकम्पोज़ होता है तब विस्फोट होने का चांस होता है और दूसरी तरह के गैस का मिक्स होने
लगता है
[3] सर्किट ब्रेकर Oil circuit breaker के ऑपरेशन से आयल में कार्बन वगैरह होता है इससे आयल के डाई एलेक्ट्रिक स्ट्रैंग्थ में कमी
आती है इससे आयल का पीरिऑडिक चेकिंग और आयल को चेंज करना जरूरी हो जाता है
Get more knowledge of SF6 Breaker
Get more knowledge for you
Want to more learn about fuse ??? Different types fuses so Update every time here…Easily language
No credit card, No money :- It’s 100% free
ER. ASHA KUMARI CHAUHAN
2 Comments
pissiminc · February 1, 2023 at 1:57 am
Clonidine a type of blood pressure medicine buy clomid online south africa
pissiminc · February 1, 2023 at 4:13 am
cialis High levels of blood sugar can damage the nerves leading to the extremities, causing pain and numbness