HRC फ्यूज [ High Rupturing capacity fuse ] यह कार्टीज्ड प्रकार का अर्थात टोटली एनक्लोसड प्रकार का फ्यूज है 

उसकी सामान्य रचना ऊपर आकृति में बताये अनुसार दी गई है  इस प्रकार से HRC फ्यूज का उपयोग इंडस्ट्रीज में और प्रोटेक्टिव सर्किट ब्रेकर की तरह यूज किया जाता है 

HRC FUSE

CONSTRUCTION कंस्ट्रक्शन

आकृति में बताये अनुसार सिरामिक बेलनाकार बॉडी के दोनों साइड ब्रास की एंड कप लगाया हुआ होता है अंदर के भाग में आये हुए दो आउटर एलिमेंट होता है दोनों एलिमेंट के बीच सिल्वर का फ्यूज एलिमेंट रखा जाता है 

फ्यूज एलिमेंट के दोनों तरफ क्वार्ट्ज़ का बना हुआ दोनों भाग में फिलिंग पाउडर भरा जाता है जो बाहर की लिंक से फ्यूज को सर्किट से जोड़ा है 

WORKING [ वर्किंग ]

जब फ्यूज वायर में से रेटेड करंट फ्लो होता हो तब उस फ्यूज का टेम्प्रेचर उसके मेल्टिंग पॉइंट तक पहोचता नहीं 

जब किसी भी प्रकार का कोई भी फाल्ट होता है तब निचे दर्शाये गए अनुसार है 

[१] फाल्ट करंट के कारण सिल्वर एलिमेंट का मेल्ट होना 

[२] इससे फ्यूज एलिमेंट का वेपराइजेशन होता है 

[३] सिल्वर वेपर और फिलिंग पाउडर के बीच केमिकल रिएक्शन होता है परिणाम स्वरुप फिलिंग पाउडर हाई रेजिस्टेंस पाउडर होता है 

[४] इस प्रकार से आर्क क्वींच हो जाता है 

फिलर मटेरियल की तरह क्वार्ट्ज़ सेंड का उपयोग होता है कारण की यह इम्मेडिएटली हीट को अब्सॉर्ब कर लेता है उसमे कम प्रमाण में गैस बनता है

फ्यूज आर्क की गर्मी से क्वार्ट्ज़ सेंड का ग्लास लीड में चेंज हो जाता है जो आर्क को फिरसे स्ट्राइक नहीं होने देता क्युकी दो एलेक्ट्रॉड के बीच इंसुलेशन का बैरियर आ जाता है 

हाई कैपेसिटी HRC फ्यूज [ High capacity HRC fuse ]

मॉर्डन हाई कैपेसिटी HRC फ्यूज में आर्क कम  से कम समय में क्विञ्च हो ऐसी रचना की जाती है इसके उपरांत फाल्ट करंट के INSTRUPTION के कारण उत्पन्न हुआ ट्रांजियंट कम हो ऐसी कोशिश की जाती है और इसमें टेम्प्रेचर का घटाव बहोत जल्दी हो इस प्रकार से किया जाता है 

आकृति में बताये अनुसार हाई कैपेसिटी HRC फ्यूज की रचना बताई गई है 

जिसमे सिरामिक मेटल से बनी हुई नलाकर बॉडी के दोनों तरफ ब्राश का एंड केप लगा हुआ होता है जिसके साथ टर्मिनल कनेक्शन किया जाता है 

फ्यूज एलिमेंट सिल्वर मेटल का बना होता है ऊपर उसके चारो तरफ सिलिका पाउडर रखा जाता है 

ब्रेकिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए दो अथवा दो से अधिक फ्यूज को समांतर [ पैरेलल ] में जोड़ा जाता है 

रेस्ट्राइकिंग वोल्टेज के कण्ट्रोल के लिए एक रेजिस्टेंस वायर का उपयोग किया जाता है 

इंडिकेटर की तरह एक फाइन गेज का रेजिस्टेंस रखा जाता है और उसके फ्यूज के सपाटी के पास रखा जाता है और उस पर लेबल लगाया हुआ होता है जब फ्यूज ब्लो होता है तब यह वायर भी फ्यूज हो जाता है और लेबल फट जाता है

Get more knowledge for you

Want to more learn about fuse ??? Different types fuses so Update every time here…Easily language

No credit card, No money :- It’s 100% free

ER. ASHA KUMARI CHAUHAN

10 thoughts on “HRC FUSE [ फ्यूज ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *