FOUNDATION OF MACHINE [फाउंडेशन ऑफ़ मशीन]

Published by ASHA CHAUHAN on

फाउंडेशन ऑफ़ मशीन


इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट को फाउंडेशन करने आधार पर दो भागो में बाँटा जाता है 

फाउंडेशन के समय ध्यान देने वाली बाते 

फाउंडेशन किस तरह का रखना है या बनाना है ये इलेक्ट्रिकल अथवा जो भी मैकेनिकल मशीन है उस मशीन की डिज़ाइन को देखकर किया जाता है 

इसलिए इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट को फाउंडेशन करने आधार पर दो भागो में बाँट दिया गया है 

[1]  स्थायी मशीन  

[2] रोटेटरी मशीन  

जिस प्रकार की मशीन या साधन एक जगह पार स्थिर रहे अथवा उसमे कोई भी भाग घूमता न हो [ रोटेट न होता हो ] तो इस प्रकार के मशीन कोई स्टैटिक मशीन  कहते है 

स्थायी मशीन  में ट्रांसफार्मर ,सर्किट ब्रेकर जैसे मशीनो का समावेश होता है इस प्रकार का  मशीन  भाग रोटेट नहीं होता है 

बहुत से  प्रकार के ऐसे मशीन  भी है जो स्टैटिक है पर उसमे कोई भी भाग रोटेट होता है उस मशीन को ROTATRY MACHINE  की तरह जाने जाते है जिसमे टरबाइन , मोटर, जनरेटर  ऐसी बहोत  सी मशीने  है 

NOTE :- रोटेटरी मशीन  प्रकार की मशीन यह लोड को चलाती है 

मशीन जब रोटेट होती है तब उसमे से वाइब्रेशन उत्पन्न  है इस प्रकर से उसमे से उत्तन्न होने वाली वाइब्रेशन से जमींन सहन करले  और मशीन व्यवस्थित रूप से जमीन पर रहे इसलिए मशीन  की जरूरत  होती है मशीन स्टैटिक है या रोटेट हो  रही है  ये  मशीन की डिज़ाइन को देखकर उसका फाउंडेशन किया जाता है 

इलेक्ट्रिकल मशीन के फेउन्डेशन की ऊंचाई 

इलेक्ट्रिकल मशीन के फेउन्डेशन की ऊंचाई  को नक्की करने  के लिए नीचे दिए गए परिबल  है 

[ 1 ] मशीन के उपयोग करने की जगह 

[ 2 ] इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट के उपयोग होने की खासियत 

[ 3 ] इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का वेइट 

[ 4 ] मेंटेनेंस में सरलता  

[ 1 ] मशीन के उपयोग करने की जगह

मशीन का जंहा पर फाउंडेशन करना हो तो वो जमींन  कैसी है वो उसके फाउंडेशन के आधार पर रखा जाता है यदि जमीन का फॉउण्डेशन अच्छा और पक्का हो तो उसकी उचाई ज्यादा न हो फिर भी वो मशीन के अकॉर्डिंग सही है 

स्विच गियर में उसे होने वाले इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट के फाउंडेशन बहार खुली ज़मीन में तैयार किया जाता है जिससे जमीन की टेस्टिंग की जाती है की जमीन पोली है ?? या कुछ पडखाऊ जमींन हो या बरसात के समय उस जमीन की स्तिथि कैसी है ?? 

बाढ़ का भय न हो , यदि जमीन किसी सागर या किसी नदी के किनारे आया हो जमीन का कटाव कितना है इन् सभी बातो को ध्यान में रखकर जमीन मशीन की फाउंडेशन की जगह तय  की जाती है 

[ 2 ] इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट के उपयोग होने की खासियत 

इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट के उपयोग होने की खासियत कुछ इस तरह की भी होती है जैसे जी 

[1] ट्रांसफार्मर 

[2] सर्किट ब्रेकर 

[3] सिटी , पीटी जैसे 

इक्विपमेंट में कुचालक की तरह इसमें कुचालक का आयल यूज़ करने में आता है जिसका आयल लेवल भी बहोत  जरूरी होता है इसलिए पहले से मशीन की फाउंडेशन करते समय उसकी फाउंडेशन की उचाई और वह समतल है या नहीं उसे चेक किया है 

यदि फॉउंडशन की उचाई काम हो तो जमीं जमीन का तापमान बढ़ने से उसके आसपास का तापमान भी बढ़ेगा इस कारण  से आयल पतला होता है इसी कारण से मशीन के आयल की डाई इलेक्ट्रिक स्ट्रेन्थ घाट जाती है इसलिए मशीन की फॉउण्डेशन उचाई जयदा रखनी चाहिये 

ट्रांसफार्मर , सर्किट ब्रेकर , सिटी , पीटी जैसे   के फाउंडेशन की उचाई तय की जाती है  जिससे वर्षा ऋतु में फ़्लैश ओवर न हो इसलिए जमीन से मशीन की अंतर रखना जरूरी है 

यदि कोई रोटेटिंग इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट के शाफ़्ट पर पुलि लगा हो और उसके न जाने कितने सारे इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट लगा हो तो जुड़ा हुआ हो तो इस प्रकार के कंडीशन में मशीन के रोटेटिंग और जमीन की बीच बीच कम से कम 150 मिलीमीटर का अंतर रखना जरूरी है 

मशीन का फाउंडेशन करते समय इन सभी बातो का ध्यान देना बेहद जरूरी है 

[ 3 ] इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का वेइट 

इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का वेइट ज्यादा वजनदार हो तो उसका फाउंडेशन ज्यादा रखने पे उस पर मशीन का फाउंडेशन करने पर बहोत मुश्किल होता है इससे दूसरे इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का  तकलीफ न हो तो इसलिए वेट वाले मशीन का फाउंडेशन कम उचाई पर किया जाता है 

[ 4 ] मेंटेनेंस में सरलता  

मशीन का फाउंडेशन करते समय मशीन का मैंटेनैंस करने में  कोई दिक्कत न हो व्यक्ति सलामत तरीके से मैंटेनस कर सके इन सभी बातो का ध्यान रखना जरूरी है 

यदि मशीन रोटेट  होती है तो वह मशीन रनिंग के टाइम पर उसमे वाइब्रेशन उत्पन्न होता है इसलिए उसे खोदकर उसका कंक्रीट से फाउंडेशन  किया जाता है 

जमीन से मशीन तक का फाउंडेशन वैल्यू 

इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट की कैपेसिटी HORSE POWER / KW

यदि HORSE POWER / KW [ 10 – 25 ] तो 

फाउंडेशन की उचाई मिलीमीटर में 

150 – 200 होगा 

इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट की कैपेसिटी HORSE POWER / KW

यदि HORSE POWER / KW [ 25 – 50 ] तो 

फाउंडेशन की उचाई मिलीमीटर में 

200 – 250 होगा 

इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट की कैपेसिटी HORSE POWER / KW

यदि HORSE POWER / KW [ 50 –  75 ] तो 

फाउंडेशन की उचाई मिलीमीटर में 

250 – 400 होगा 

इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट की कैपेसिटी HORSE POWER / KW

यदि HORSE POWER / KW [ 75 – 100 ] तो 

फाउंडेशन की उचाई मिलीमीटर में 

400 – 600  होगा 


मशीन के  फाउंडेशन की WIDTH, HEIGHT AND BASE PLATE सभी साइड से 150 मिलीमीटर जितना ज्यादा जगह रखी जाती है  

फाउंडेशन दीवाल से कम से कम 450 मिलीमीटर दूर होना चाहिए 

यदि दीवाल से चारो तरफ बंद हो तो सभी दीवाल से 900 मिलीमीटर दूर होना चाहिए 

मशीन का फाउंडेशन  में इन सभी बातो का ध्यान देना जरूरी है 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *