Electronic Pressure Sensor

Published by ASHA CHAUHAN on

हेलो दोस्तों यहां पर मेने आज आपके लिए डिजिटल ( इलेक्ट्रॉनिक ) प्रेशर सेंसर के बारे में बतायेंगे की

ELECTRIC PRESSURE SENSOR  ( इलेक्ट्रॉनिक ) प्रेशर सेंसर है क्या ?

Pressure Sensor

PRESSURE SENSOR  ( इलेक्ट्रॉनिक ) प्रेशर सेंसर यह काम कैसे करता है  ?? तथा इंडस्ट्रियल एरिया

में कैसे यूज होता है ?

आज हम उसके बारे में सीखेंगे। 

इसके अलावा हम इसके बेसिक चीजों के बारे में सीखेंगे इसके अलावा में ( इलेक्ट्रॉनिक ) प्रेशर सेंसर के बारे 

में समझाने का प्रयास करूंगा। 

DEFINITION

प्रेशर सेंसर की बात करने से पहले में आपको यह बता दू की आखिर सेंसर होता क्या है।

सेंसर प्रकार का ऐसा डिवाइस होता है जो मैजरमेंट ऑफ़ फिजिकल क्वान्टिटी ( MEASUREMENT OF

PHYSICAL  QUANTITY ) अर्थात [ फिजिकल क्वान्टिटी को मैजरमेंट करता है और एक तरह की सिग्नल में

चेंज कर देता है जो किसी भी डिवाइस में या डिवाइस से कनेक्ट होता है और उसे सिग्नल देता है 

SPECIFICATION OF SENSOR

प्रेशर सेंसर में इन सभी बातो का ध्यान देना बहुत जरूरी है की सेंसर की रेंज ( Range ) क्या है ? आखिर उसका

SPECIFICATION क्या है उसके बारे में जानेंगे 

किसी भी एक टाइप्स का सेंसर में कोन सी चीजे चेक करनी चाहिए उसका इलेक्ट्रिकल ( Electrical ) पैरामीटर

क्या है उसके आधार पर उसका USES किया जाता है 

सिर्फ यहां पर एक प्रेशर सेंसर की बात नहीं हो रही बल्कि किसी भी सेंसर का उपयोग करना चाहिए तो उसके

स्पेसिफिकेशन के आधार पर करना  चाहिए 

SPECIFICATION

SR. NO.SPECIFICATION [ PRODUCT RANGE ]
1PART NO. [ EXAM. EIPS345…]
2PRESSURE RANGE
3PRESSURE MIN – MAX
4MAX OVERPRESSURE
5ACCURACY MEAN ( % OF MAX RANGE )
6ZERO SHIFT
7REPEATEBILITY / HYSTERISES
TECHNICAL SPECIFICATION
8MEASUREMENT SAMPLING
9INTERNAL VOLUME
10COMPENSATED TEMP. RANGE
11CONNECTIONS FITTINGS
12RECOMMENDED TUBING
13DIMENSIONS
14MAX OPERATING ALTITUDE
15MAX RELATIVE HUMIDITY
16MATERIAL
ELECTRICAL SPECIFICATIONS
17VOLTAGE RANGE [ D.C ]
18MAX POWER

जैसे की फॉर एक्साम्प्ल ( FOR EXAMPLE )

[1] प्रेशर सेंसर ( PRESSURE SENSOR )

[2] टेम्प्रेचर सेंसर ( TEMPRETURE SENSOR )

[3] फ्लो सेंसर ( FLOW SENSOR )

[4] लेवल सेंसर ( LEVEL SENSOR )

वगैरह सेंसर का समावेश होता है 

अब जैसे की ऊपर बताये गए सेंसर जैसे की एक एक्साम्प्ल ले। 

प्रेशर सेंसर जब किसी प्रेसर को सेंस करेगा तो वह डिजिटल थ्रू या एनालॉग थ्रू एक

सिग्नलमें कन्वर्ट हो जाता है और वहा उसके साथ कनेक्ट इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट को सिग्नल देता है इस प्रकार यह

वर्ककरता है ठीक उसी तरह टेम्प्रेचर सेंसर ( TEMPRETURE SENSOR ) जब किसी टेम्प्रेचर को सेंस करेगा तो

वहडिजिटल थ्रू या एनालॉग थ्रू एक सिग्नलमें कन्वर्ट हो जाता है और वहा उसके साथ कनेक्ट इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट

को सिग्नल देता है इस प्रकार यह वर्क करता है

इस प्रकार के सेंसर को हम ट्रांसड्यूसर ( TRANSDUCER ) कह सकते है 

TYPES OF ELECTRONIC PRESSURE SENSOR

आइये हम सीखते है  ELECTRONIC PRESSURE SENSOR  ( इलेक्ट्रॉनिक ) प्रेशर सेंसर के प्रकार ( टाइप्स ) 

[1] बैरोमीटर प्रेशर सेंसर [ BAROMETER PRESSURE SENSOR ] 

[2] मनोमीटर प्रेशर सेंसर [ MANOMETER PRESSURE SENSOR ] 

[3] वैक्यूम प्रेशर सेंसर [ VACUUM PRESSURE SENSOR ] 

[4] डायफ्राम प्रेशर सेंसर [ DIAPHRAGM PRESSURE SENSOR ] 

[5] बोर्डन ट्यूब प्रेशर सेंसर [ BOURDON TUBE PRESSURE SENSOR ]  

[6] पिस्टन टाइप्स प्रेशर सेंसर [ PISTON TYPES PRESSURE SENSOR ] 

वगैरह सेंसर ( SENSOR ) का समावेश होता है 

ऊपर बताये गए इस प्रकार के सभी सेंसर को प्राइमरी सेंसींग एलिमेंट है जो की प्रेशर को सेंस करते है 

उसे अलग इलेक्ट्रिकल फॉम में चेंज कर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को सिग्नल देता है

Get more knowledge for you

Want to more learn about Electronic Pressure Sensors ??? Different types Sensors so Update every time here…Easily language

No credit card, No money :- It’s 100% free

ER. SURENDRA KUMAR CHAUHAN


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *