

Earth Resistance Measuring Methods :-
किसी भी मशीन का इंस्टॉलेशन करने के बाद में जैसे-जैसे समय बीतता जाता है वैसे भी उसका अर्थ प्रतिरोध की कीमत बढ़ती जाती है इसलिए उस प्रतिरोध की वैल्यू को घटाने के लिए या नीचे उठाए गए कदम हैं
जिसमें इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट के द्वारा उसके अर्थ प्रतिरोध Earth Resistance Measuring methods को चेक किया जाता है और उसको दूर किया जाता है इससे पहले हमने देखा कि अर्थ प्रतिरोध को किस तरीके से घटाया जा सकता है और किस तरह से कम किया जा सकता है और अब हम सीखेंगे की आर्थिक प्रतिरोध को किस INSTRUMENT के द्वारा मापा जा सकता है और किस तरह से उसे मेजरमेंट किया जा सकता है
इस प्रकार से कुछ समय अंतराल के दौरान आज प्रतिरोध का मूल्य माप कर उसकी महत्तम कीमत से उसे कम करना चाहिए तथा उसे हर महीने उसके अर्थ प्रतिरोध को चेक करना चाहिए अर्थ मापने के लिए नीचे दिए गए इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंट गए हैं
[1] वॉल्टमीटर की पद्धति – AMETER की पद्धति
[2] अर्थ टेस्टर की पद्धति
[3] Ohm Meter की पद्धति
[4] अर्थ लूप टेस्टर की पद्धति
[1] वॉल्टमीटर की पद्धति – AMETER की पद्धति
अलग-अलग टाइपिंग वाले स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर की मदद से एसी [ A.C ] सप्लाई का उपयोग किया जाता है
आकृति में बताए अनुसार P जगह पर अर्थिंग इलेक्ट्रोड आया हुआ है और P से लगभग 15 से 20 मीटर दूर एक Q पर प्रवाहित इलेक्ट्रॉन वाले धातु का वोल्टेज स्पाइक जमीन में खोसा गया है और P और Q के बीच में VOLT मीटर के द्वारा उसे जोड़ा गया है Q पॉइंट से लगभग 10 मीटर दूर एक दूसरा प्रवाहित धारा का धातु का CURRENT स्पाइक जमीन में खोसा गया है
P और R के बीच ट्रांसफार्मर के सेकंडरी साइड और एमीटर से जोड़ा गया है वोल्टमीटर और एमीटर को अवलोकन करने पर उसमें से मिलने वाला जो गुणाकार हो उसे अर्थ प्रतिरोध Earth Resistance Measuring method दर्शाता है
ट्रांसफार्मर के टाइपिंग को बदलकर उसमें वोल्टेज की स्पाइक की जगह को बदलकर वोल्टमीटर और एमीटर का अवलोकन को नोट किया जाता है प्रत्येक के समय प्रतिरोध को देखकर प्रतिरोध के औसत का मूल्य निकाला जाता है और उसे समय दर समय चेक किया जाता है
[2] अर्थ टेस्टर की पद्धति
इस प्रकार की पद्धति में अर्थ टेस्टर के नाम वाले साधन का उपयोग किया जाता है जिससे अर्थ प्रतिरोध की वैल्यू को मेजरमेंट किया जाता है
आकृति में बताया अनुसार वोल्टेज स्पाइक और करंट स्पाइक दिया गया जिसमें वोल्टेज स्पाइक को अर्थ टेस्टर के P पॉइंट से और करंट स्पाइक को अर्थ टेस्टर के C पॉइंट से जोड़ा जाता है टेस्टर के E पॉइंट को अर्थात अर्थपॉइंट को और अर्थ इलेक्ट्रोड के साथ में जोड़ा जाता है
जब मिनिमम प्रतिरोध का मेज़रमेंट करना हो उस जगह पर अर्थ टेस्टर जैसे इलेक्ट्रिकल INSTRUMENT साधन का उपयोग किया जाता है अर्थ टेस्टर में एक छोटा सा जनरेटर होता है उसके आर्मेचर को बाहर से हैंडल से घुमाया जाता है 500 वोल्ट डीसी सप्लाई उत्पन्न होता है
इससे अर्थ टेस्टर कि कोईल इलेक्ट्रिक सप्लाई करंट स्पाइक के द्वारा जमीन में जाता है जो आकृति में R पॉइंट बताया गया
इससे करंट से तथा मीटर में रहे हुए परमानेंट चुंबकीय से [ फोर्स ] बल उत्पन्न होता है और कोईल कुछ जगह पर स्थिर हो जाता है कोईल के साथ में स्पैक्टेटर जुड़ा हुआ होता है और इस स्केल को OHM में दर्शाया जाता है और इस प्रकार से स्पैक्टेटर में प्रतिरोध का मूल्य दर्शाया जाता है
[3] OHM METER की पद्धति
इस प्रकार की पद्धति में सामान्य रूप से OHM METER का उपयोग करके अर्थ प्रतिरोध Earth Resistance Measuring method को मेज़रमेंट किया जाता है और इस प्रकार से प्रतिरोध का मेज़रमेंट किया जाता है 1 OHM METER को योग्य रेंज पर व्यवस्थित करके दोनों को प्रोब को शॉर्ट करके स्पैक्टेटर को 0 [ जीरो ] पर एडजस्टमेंट किया जाता है
एक प्रोब को अर्थिंग के इलेक्ट्रोड के साथ में जोड़ा जाता है और दूसरे प्रोब को नजदीक में आए हुए पानी की नली के पाइप की लाइन के साथ और दूसरे स्थाई अर्थिंग टर्मिनल के साथ जोड़कर मीटर रीडिंग लिया जाता है
इस प्रकार से OHM METER की पद्धति के द्वारा और इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंट OHM METER से अर्थिंग प्रतिरोध मेज़रमेंट किया जाता है
[4] अर्थ लूप टेस्टर की पद्धति
इस प्रकार की पद्धति में अर्थ लूप टेस्टर की पद्धति नाम के इलेक्ट्रिक साधन का उपयोग किया जाता है इसमें P, N और E इस तरह से तीन टर्मिनल होते हैं टर्मिनल सप्लाई वोल्टेज PHASE के साथ जोड़ा जाता है N टर्मिनल न्यूट्रल के साथ में जोड़ा जाता है और E टर्मिनल अर्थिंग इलेक्ट्रोड के साथ में जुड़ा हुआ होता है
इस प्रकार से 3 टर्मिनल को कनेक्ट करने से और अर्थ लूप टेस्टर के अंदर ट्रांसफार्मर के प्राइमरी वाइंडिंग को सप्लाई दिया जाता है और सेकेंडरी वाइंडिंग N और E के बीच में जोड़ा जाता है
इस प्रकार से अर्थ लूप सर्किट a,b,c,d,e,f,g,h,i,a लूप दिया जाता है
वोल्टमीटर और एमीटर की रीडिंग पर से और अर्थ लूप टेस्टर के द्वारा अर्थ प्रतिरोध Earth Resistance Measuring method को मेजरमेंट किया जा सकता है इतना ध्यान रहे कि यह लूप अर्थ लूप का प्रतिरोध है अर्थ इलेक्ट्रोड का प्रतिरोध नहीं
ऊपर दिए गए विभिन्न प्रकार की पद्धतियों में अर्थ प्रतिरोध मेजरमेंट करने के लिए किस प्रकार की पद्धति का उपयोग किया जाए वह उसके आधार पर उपलब्ध साधनों पर, इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन की क्षमता उसके इंस्टॉलेशन की क्षमता वगैरह पर आधारित होती है
सामान्य प्रणाली के अनुसार यदि कोई नया इंस्टॉलेशन किया गया हो तो उसके इंसुलेशन रेजिस्टेंस मेजरमेंट करने लिए 500 वोल्टेज MEGGER का उपयोग किया जाता है अर्थ लूप टेस्ट की पद्धति का उपयोग सबस्टेशन और उपयोगी स्थल के बीच अर्थलूप प्रतिरोध EARTH RESISTANCE मेजरमेंट किया जाता है OHM METER से तुरंत ही उसका मेज़रमेंट किया जा सकता है
इक्विपमेंट अर्थिंग अर्थात क्या???
इस प्रकार के सिस्टम अर्थिंग में INSTRUMENT के बॉडी से एक अथवा अधिक जगह से अर्थ वायर को कनेक्ट करके जमीन में अर्थ इलेक्ट्रोड के साथ जोड़ा जाता है
अर्थ सिस्टम का उपयोग इलेक्ट्रिकल INSTRUMENT प्रोटेक्शन के लिए तथा व्यक्ति के प्रोटेक्शन के लिए अर्थिंग सिस्टम का उपयोग उपयोग किया जाता है
यदि अर्थिंग न किया हुआ हो तो तो भी प्रोटेक्शन के बिना साधन कार्य कर सकता है [ परंतु इस प्रकार से मशीन को चलाना यह जोखिम भरा काम हो सकता है क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार के अर्थ इन सिस्टम का कोई प्रोटेक्शन नहीं दिया गया है
अर्थ फॉल्ट हो तब इक्विपमेंट की बॉडी पर इलेक्ट्रिक करंट प्रवाहित होने की संभावना बढ़ जाती है अर्थिंग करने के लिए अर्थिंग कंडक्टर का क्रॉस सेक्शनल एरिया अधिक होना चाहिए क्योंकि उसमें से प्रभावित होने वाला करंट फॉल्ट के कारण या शार्ट सर्किट के कारण उसमें इलेक्ट्रिक करंट का प्रवाह अधिक हो जाता है
जब सिस्टम में कोई फॉल्ट होता हो तब फ्यूज अथवा अर्थ फॉल्ट रिले ऑपरेट हो जाता है
साधन के बॉडी में प्रवाहित होने वाले इलेक्ट्रिक करंट जमीन में आसानी से अर्थ हो जाता है
क्या अर्थ करना चाहिए ??? [Earth Resistance Measuring method ]
- [1] थ्री पिन सॉकेट के अर्थ पिन
- [2] हेवी पावर इक्विपमेंट जैसे कि जनरेटर, मोटर ,स्टार्टर , ट्रांसफॉर्मर ,सबस्टेशन कंस्ट्रक्शन स्टील वर्क वगैरह को दो जगह अर्थ करना चाहिए
- [3] फैब्रिकेटेड इस ट्रांसमिशन टावर, ट्यू ब्यूलर स्टील पॉल के प्रत्येक के पॉल तथा उसके ऊपर के अर्थ वायर के साथ में अर्थ करना चाहिए प्रत्येक 6.5 किलोमीटर के अंतर पर स्वतंत्र अर्थ इन रखना चाहिए और अर्थ वायर को उसके साथ में सॉलिडली अर्थिंग करना चाहिए
- [4] पोल के स्टे वायर को ऊपर से अर्थ करना चाहिए
- [5] पोटेबल साधनों का मेटल केसिंग
- [6] डिसटीब्यूशन बॉक्स, स्विच बोर्ड, फ्यूज बोर्ड
मुझे आशा है की आपको मेरा ये छोटा सा KNOWLEDGE Earth Resistance Measuring method RELATED आपके लिए हेल्प फूल होगा
THANK YOU FOR READ THIS