11 Pin Relay Connection and Working Function | 11 पिन रिले का कनेक्शन | वॉकिंग फंक्शन

Published by ASHA CHAUHAN on

11 PIN RELAY

.

11 पिन रिले का कनेक्शन | वॉकिंग फंक्शन

.

11 पिन रिले ( 11 PIN RELAY ) का कनेक्शन और उसका वॉकिंग फंक्शन क्या है ? 

हेलो दोस्तों हमारी इस वेबसाइट में आपका स्वागत है। यदि आप किसी भी इंडस्ट्रीज में काम कर रहे है।  तो

आपके लिए बहुत ही जरूरत और नॉलेज की बात शेयर करने जा रहा हु। 

.

यदि आप जानना चाहते है की 11 Pin Relay Connection and Working Function  | 11 पिन रिले

का कनेक्शन  |  वॉकिंग फंक्शन तो प्लीज हमारी इस वेबसाइट को पूरा पढ़े जिस से आप के सरे डाउट

क्लियर हो जायेंगे इसके अलावा आपको और भी ज्यादा जानकरी और किसी भी इलेक्ट्रिकल सिस्टम के

बारे में जानना हो तो हमारे साथ लाइव चैट कर सकते है। 

.

आइये अब हम 11 पिन रिले का कनेक्शन और उसका वॉकिंग फंक्शन क्या है ?  इसके बारे में सीखते है।

देखिये दोस्तों आपको इस प्रकार Figure. की रिले दिख जाएगी।  अपने इंडस्ट्रीज में काम करते हुए

काफी देखा होगा।  

.

अब हम इसके सभी 11 के बारे में जानेंगे कौन सी पिन का क्या काम है ??? कैसे वर्क करता है ??

रिले A.C और D.C सप्लाई वाले दोनों प्रकार के होते है। 

.

किसी भी रिले का उपयोग करने से पहले आप किस चीज़ / लोड का युज कर रहे हो उसका ध्यान देना

जरूरी है। लोड को ध्यान में रखकर हमे ठीक उसी प्रकार की रिले का उपयोग करना है। की उसकी

रेटिंग क्या ?? फिर चाहे वो A.C या D.C प्रकार की हो या वोल्टेज रेटिंग में फेरफार हो।  या करंट रेटिंग

में फेरफार हो इसलिए लोड अकॉर्डिंग ही रिले का यूज करे।  

.

यदि आपको किसी भी एक ही रिले के फंक्शन के बारे में जानना हो तो मेरे साथ इस वेब साइट में जुड़े

रहे और प्लीज सब्सक्राइब कर ले। 

हमे रिले का उपयोग क्यों करना चाहिए ?? 

.

क्युकी हम किसी भी मशीन को चलाने के लिए खुद ही औटो सिस्टम में ऑपरेट नहीं कर सकते।

परंतू उसे मेनुअली उसे चला सकते है। इसलिए हमारा सिस्टम में किसी भी रुकावट के बिना

ऑटो सिस्टम में चले या हमारे सिस्टम को प्रोटक्ट कराना हो तो हम रिले का यूज करते है। 

.

11 पिन रिले ( 11 PIN RELAY WORKING FUNCTION )

.

अब हम इसके सभी 11 के बारे में जानेंगे कौन सी पिन का क्या काम है ??? कैसे वर्क करता है ??

जिसमे दो इनपुट सप्लाई [ 24V सप्लाई और पॉजिटिव ( + ) सप्लाई तथा नेगेटिव ( – )  सप्लाई

दिया जाता है। जिसे हम कोइल को 24V सप्लाई कहते है।  ]

.

जिसमे 3 ( तीन ) कॉमन कांटेक्ट / पिन  होते है। 

3 ( तीन ) नॉर्मली ओपन कांटेक्ट / पिन  होते है। 

3 ( तीन ) नॉर्मली क्लोज कांटेक्ट / पिन होते है। 

इस प्रकार से कुल 11 पिन होते है। 

.

रिले में देखने में आपको कांटेक्ट पिन का आईडिया आने लगेगा। की इसमें इसमें कोन सा कांटेक्ट

नॉर्मली ओपन और कोन सा कांटेक्ट नॉर्मली क्लोज्ड है इसके अलावा इसमें कॉमन कांटेक्ट कोन 

सा है ?? तथा उसका रिले सप्लाई कोइल कोन सी है और उसका कनेक्शन कैसे करना है ??

.

आज हम उसके बारे में सीखेंगे। 

अब आप इस फिगर ( Fig ) में देखिये। 

इसमें ( 11 PIN RELAY ) रिले में आपको आकृति में बताये अनुसार पिन कांटेक्ट 2 और

10 NO. की पिन यह सप्लाई कोइल के लिए है। इसके अलावा इसमें बताये अनुसार 

  • नार्मल ओपन कॉन्टेक्ट पिन  =  3 , 7 और 9 
  • नार्मल क्लोज्ड कॉन्टेक्ट पिन  =  4 , 5 और 8 
  • कॉमन कॉन्टेक्ट पिन  = 1 , 6 और 11 

.

11 PIN RELAY FUNCTION

.

अब इसमें आकृति में बताये अनुसार 1 पिन कांटेक्ट यह 4 पिन कांटेक्ट के साथ N.C

( NORMALY CLOSSED ) है। और जब इसमें सप्लाई मिलता है। तब यह 1 पिन कांटेक्ट

से ओपन होकर कांटेक्ट पिन 3 के साथ N.C (  NORMALY CLOSSED ) हो जाती है। 

ठीक इसी प्रकार तीनो कॉमन कांटेक्ट पिन में वर्क होता है। ( 1 , 6 और 11 )

अब हम किसी भी एक लोड को ऑपरेट करके एक्साम्प्ल के तौर पर देखंगे।  

.

11 PIN RELAY CONNECTION

.

रिले कोइल को  A.C या D.C सप्लाई  दिया जाता है।  अब रिले के कॉमन पिन कांटेक्ट को 24V D.C

सप्लाई में पॉजिटिव 1 NO. पर और नेगेटिव सप्लाई टर्मिनल यह लोड के नेगेटिव पॉइंट पर लगाए।

क्युकी D.C सप्लाई पर ऑपरेट होने वाली LED में पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल होते है। 

.

अब आप जब रिले को सप्लाई देंगे तब कोइल में सप्लाई आने से वह एनर्जाइज होगा जिसे

कॉमन कांटेक्ट 1 में सप्लाई जाने पर वह कांटेक्ट 4 NO. कांटेक्ट पिन से ओपन होकर

वह 3 NO. क्लोज हो जाएगा। जिसे LED ON हो जाएगी। 

.

दोस्तों आप सभी लोग फिगर में बताये अनुसार समझे। यदि हमारी इस वेबसाइट में किसी

भी प्रकार की कोई भी कॉन्फूशन हो तो प्लीज कमेंट करे।  या आप हमारी इस साइट पर

लाइव चैट कर सकते है। 

.

यदि आपको रिले के प्रैक्टिकल कनेक्शन के बारे में जनाना चाहते है तो अभी हमारी इस

साइट से जुड़ जाये। सब्सक्राइब करे और सोल्युशन पाए। 

.

Get more knowledge for you

Want to more learn about 11 Pin relay function | working Different types RELAY So Update Every time here…Easily language

No credit card, No money :- It’s 100% free

ER. SURENDRA KUMAR CHAUHAN [eengineeringtech.in]


3 Comments

  • pissiminc · February 7, 2023 at 2:44 pm

    Times cited as of 2011 27 buy cialis online india Genomic DNAs were also extracted from mouse tails and subjected to polymerase chain reaction for genotyping of transgene mice

    pissiminc · February 7, 2023 at 6:08 pm

    Polymorphisms that affect gene expressions or silent mutations in genes that display slightly altered activity levels during neoplasia in these inbred strains are sufficient to alter metastatic burden tamoxifen contraindications

    pissiminc · February 7, 2023 at 11:05 pm

    Lentiviral particles were produced in Gesicle Producer 293 T cells TAKARA ref 632617 transiently transfected by an HIV 1 helper plasmid 45 of total DNA, a plasmid encoding the VSV g envelope 15 of total DNA, and either pGY577, pGY625, or pGY626 40 of total DNA as previously described Mangeot et al side effects from doxycycline hyclate Both CBS silencing and AOAA s

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *