Electrical Maintenance in Heavy Equipment

मशीन में आये हुए सभी छोटे-बड़े मशीन का मेंटेनेंस किया जाता है
 
यदि समय समय पर मेंटेनेंस न किया जाये तो मशीन में खामी आने लग सकती है जैसे देखा जाये तो हम एक ट्रांसफार्मर और इसमें में पूरा तरह से मैंटेनैंस कैसे किया जा सकता है इसके  बारे में डेली, मंथली और इयरली मेंटेनेंस कैसे करेंगे उसके बारे में जानेंगे 
इसलिए हमे इलेक्ट्रिकल के इक्विपमेंट को समय समय पर देखने पर उसमे आनेवाली खामी  के बारे में पता चलेगा और  हम आसानी से मेंटेनेंस  कर सकते है 

इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस ऑफ़ हैवी एक्विमेंट ट्रांसफार्मर 

इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट में 1000 KVA से कम कैपेसिटी वाला ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस सेडूल्स के बारे में जानेंगे  
जिसमे इलेक्ट्रिकल के मेंटेनेंस करने से पहले क्या क्या और कौन कौन सी बातो  ध्यान रखना है
 
1000 KVA से काम कैपेसिटी वाले ट्रांसफार्मर में हर शेड्यूल को टाइम तो टाइम के हिसाब  से बताया गया है 
जिसमे आपको Every hour, Daily, Monthly, Quarterly, Every 6 months and Yearly Inspection के बारे में बतायेंगे 
[A ] इंस्पेक्शन की दर 
[B] किस भाग में इंस्पेक्शन करना है वो 
[C] इंस्पेक्शन की जानकरी 
[4] स्थिति बराबर न हो तो किया जाने वाला मैंटेनस 
जैसे कदम उठाये जाते है 
आइये हम 1000 KVA से कम कैपेसिटी वाले ट्रांसफार्मर में बारी बारी से एक-एक कर शेड्यूल के बारे में जानेंगे 

[1] हर घंटे 



[A ] इंस्पेक्शन की दर 
– इसमें हम हर घंटे के बारे में कोन  सा मेंटेनेंस किया जाना चाहिए 
– हर घंटे में किया जानेवाला विसुअल इंस्पेक्शन और मेंटेनेंस 
[B] किस भाग में इंस्पेक्शन करना है वो 
– लोड करंट
 
– वोल्टेज 
– वाइंडिंग और आयल टेम्परेचर 
[C] इंस्पेक्शन की जानकरी 
– लोड करंट की कीमत को मापे और रेटेड कीमत के मिलाइये देखिये रेटेड करंट जितना आ रहा है की नहीं उसे नोट करे
 
– प्राइमरी और सेकंडरी वोल्टेज की कीमत मापे और उसको नोट करे
 
–  वाइंडिंग और आयल टेम्परेचर को मापकर उसको रेटेड कीमत के साथ मैच करे और फिर बाद में नोट करे 
[D] स्थिति बराबर न हो तो किया जाने वाला मैंटेनस 
– यदि लोड करंट की कीमत ज्यादा हो तो लोड कम करे
 
– जरूरी हो तो टेप चैंजेर की मदद से वोल्टेज एडजस्ट करे
 
– यदि टेम्परेचर ज्यादा हो तो लोड कम करे और फेन चालू करे 

[2] डेली


[A ] इंस्पेक्शन की दर 
– हर रोज़ में किया जानेवाला विसुअल इंस्पेक्शन और मेंटेनेंस 
[B] किस भाग में इंस्पेक्शन करना है वो 
– डी – हाइड्रेटिंग ब्रीथर 
[C] इंस्पेक्शन की जानकरी 
– ब्रीथर में आने वाले और जाने वाले हवा का रास्ता साफ़ है या नहीं
 
– ब्रीथर के सिलिका जेल का कलर चेक करे 
[D] स्थिति बराबर न हो तो किया जाने वाला मैंटेनस 
– ब्रीथर में आने वाले और जाने वाले हवा का रास्ता साफ़ है या नहीं यदि नहीं हो तो उसे साफ़ करे
 
– यदि  ब्रीथर के सिलिका जेल का कलर भूरा रंग से गुलाबी हो जाये तो सिलिका जेल बदलो और गुलाबी सिलिका जेल को गरम करके उसके नमी को उडा दे और फिर उसका दुबारा उपयोग करे 

[3] हर महीने 



[A ] इंस्पेक्शन की दर 
– हर महीने में किया जानेवाला विसुअल इंस्पेक्शन और मेंटेनेंस 
[B] किस भाग में इंस्पेक्शन करना है वो 
– आयल लेवल 
– कनेक्शन 
[C] इंस्पेक्शन की जानकरी 
– टैंक का आयल लेवल चेक करो 
– कनेक्शन टाइट है या नहीं 
[D] स्थिति बराबर न हो तो किया जाने वाला मैंटेनस 
– यदि टैंक का आयल लेवल कम मालूम पड़ता है तो उसमे आयल डालकर उसका स्तर बराबर करे 
टैंक में चेक करे कंही से आयल लीकेज तो नहीं  हो  रहा है 
– लूज़ हुये कनेक्शन को टाइट करे 

[4] हर तीन महीने में 



[A ] इंस्पेक्शन की दर 
– हर तीन महीने में किया जानेवाला विसुअल इंस्पेक्शन और मेंटेनेंस 
[B] किस भाग में इंस्पेक्शन करना है वो 
– बुशींग 
[C] इंस्पेक्शन की जानकरी 
– बुशींग पर धुल कचरा तो नहीं जम गया  चेक करे 
– बुशिंग पर तिराड पड़ा है या नहीं उसे चेक करे 
[D] स्थिति बराबर न हो तो किया जाने वाला मैंटेनस 
– बुशींग पर धुल कचरा जम गया हो तो उसे साफ़ करे  
–  बुशिंग पर तिराड पड़ गया हो तो बूशींग बदलो 

[5] हर छः महीने में



[A ] इंस्पेक्शन की दर 
–  हर छः महीने में किया जानेवाला विसुअल इंस्पेक्शन और मेंटेनेंस 
[B] किस भाग में इंस्पेक्शन करना है वो 
– CONSERVATOR के बिना ट्रांसफार्मर की टंकी 
– केबल बॉक्स 
[C] इंस्पेक्शन की जानकरी 
– ट्रांसफार्मर की टंकी के निचे नमी / बेस चेक करो 
– केबल बॉक्स और गैस्केट के साथ की जॉइंट चेक करो 
[D] स्थिति बराबर न हो तो किया जाने वाला मैंटेनस 
– ट्रांसफार्मर की टंकी के निचे नमी / बेस नहीं  चाहिए यदि नमी /  बेस हो तो उसे दूर करे 
– केबल बॉक्स और गैस्केट के साथ की जॉइंट बराबर न हो तो गैस्केट चेंज कर दे 

[6] वार्षिक इंस्पेक्शन 


[A ] इंस्पेक्शन की दर 
– वर्ष में किया जानेवाला विसुअल इंस्पेक्शन और मेंटेनेंस 
[B] किस भाग में इंस्पेक्शन करना है वो 
– ट्रांसफार्मर आयल 
– अर्थ  रेजिस्टेंस
– रिले अलार्म  
[C] इंस्पेक्शन की जानकरी 
– आयल की एसिडिटी , स्लज , नमी और डाई इलेक्ट्रिक SRENGHT चेक करे 
– नियत रूप से अर्थ रेजिस्टेंस मापकर स्टैण्डर्ड के साथ मैच करे 
– रिले अलार्म और कांटेक्ट तथा उसकी सर्किट और कार्य चेक करे 
[D] स्थिति बराबर न हो तो किया जाने वाला मैंटेनस 
– यदि आयल की गुणवत्ता बराबर न हो आयल की फ़िल्टरिंग वगैरह साफ़ करे 
– यदि ज्यादा जानकारी हो तो अर्थ पिट चेक करो और अर्थ कनेक्शन चेक करे 
– कांटेक्ट साफ़ करो और यदि खराब हो गया हो तो उसे चेंज करो 

[ 7 ]  द्वि वार्षिक 

[A ] इंस्पेक्शन की दर 

– द्वि वार्षिक में किया जानेवाला विसुअल इंस्पेक्शन और मेंटेनेंस 


[B] किस भाग में इंस्पेक्शन करना है वो 

– CONSERVATOR के बिना ट्रांसफार्मर का कोर 

[C] इंस्पेक्शन की जानकरी 

– कोर में जंग तो नहीं लगा उसे चेक करे 


[4] स्थिति बराबर न हो तो किया जाने वाला मैंटेनस 
– यदि कोर में जंग लगा हो तो उसका उपाय करे 

[ 7 ]  पांच  वार्षिक 

[A ] इंस्पेक्शन की दर 

– पांच वार्षिक में किया जानेवाला विसुअल इंस्पेक्शन और मेंटेनेंस 


[B] किस भाग में इंस्पेक्शन करना है वो 

– सम्पूर्ण ट्रांसफार्मर और आंतरिक फाल्ट 

[C] इंस्पेक्शन की जानकरी 

– कोर और कोइल को उठाकर उसका  हॉलिंग करे 


[4] स्थिति बराबर न हो तो किया जाने वाला मैंटेनस 
– पुरे ट्रांसफार्मर को अच्छी तरह से चेक करे 
– कोर और कोइल को सूखे आयल से साफ़ करे 

13 thoughts on “मेंटेनेंस ऑफ़ इलेक्ट्रिकल मशीन

  1. However, limitations of this strategy are insufficient drug loading and the rapid release of the adsorbed drug in the first hours following implantation cialis with dapoxetine Type in conjunction with iui at a major difference between groups, the window show the medication

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *