इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट को इंस्टालेशन कैसे करे
Table of Contents
इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट को इंस्टालेशन कैसे करे
उद्योगों में विविध प्रकार के और अधिक क्षमता वाले Static और Rotating जैसे इलेक्ट्रिकल साधनो का उपयोग होता है
जिसमे ट्रांसफार्मर , रेक्टिफायर , सर्किट ब्रेकर , इंडक्शन मोटर , अल्टरनेटर , DC मोटर इत्याद का समावेश होता है
जब नए इक्विपमेंट का इंस्टालेशन करना हो तो तब उसको ट्रक में अनलोड करना ,कुछ समय बाद उस इक्विपमेंट को इनस्टॉल करना उसके फाउंडेशन की जगह देखना और किस तरह से उसका इंस्टालेशन करना है उसको चेक करना
मशीन को उठाकर उसको किस तरह फाउंडेशन पर रखना है जिससे वो सही से इनस्टॉल हो सके मशीन का लेवल उसका एलाइनमेंट चेक करना
ऊपर दिए गए इन सभी बातो को ध्यान में रखकर उसका इंस्टालेशन किया जाता है
इन सभी चीज़ो के बारे में जानने के बाद सबसे पहले हम इंस्टालेशन की जनरल माहिती के बारे में सीखेंगे
SITE पर इलेक्ट्रिकल हैवी इक्विपमेंट को नीचे कैसे उतारे
[1] Heavy Electrical Equipment को site पर उतारने से पहले किया जाने
वाला आयोजन
कम्पनीयो में , पावर स्टेशन ( Power station ) पर या सबस्टेशन ( Substation ) पर बहोत बड़े बड़े इलेक्ट्रिकल एक्विपमेंन्ट ( Electrical Equipment ) का उपयोग किया जाता है
इन सभी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट को नीचे उतारने से पहले उसका आयोजन करना जरूरी हो जाता है यदि व्यवस्थित आयोजन न किया जाये तो इक्विपमेंट को भारी नुकशान होने की सम्भवना बढ़ जाती है ट्रांसपोर्ट जैसे की ट्रक में से heavy equipment उतारने की कला होती है
NOTE :- किसी भी भारी इक्विपमेंट को उतारने के लिए किस किस इक्विपमेंट की जरूरत पड़ेगी , उस इक्विपमेंट की क्षमता चाहिए और किस तरह उतारना है इन सभी बातो को पहले विचार कर लिया जाता है
भारी हैवी इक्विपमेंट को नीचे उतारने के लिए योग्य जगह होनी चाहिए अथवा तैयार करना चाहिए यदि हो सकता है हो तो जो फाउंडेशन तैयार किया गया है उस पर रखना चाहिए
नीचे दिए गए इन सभी बातो का ध्यान दे
Heavy Electrical Equipment को नीचे उतारते टाइम
[1] इक्विपमेंट का सम्पूर्ण कद
[2] इक्विपमेंट का वजन
[3] इक्विपमेंट टूट गया हो ऐसे भागो की जानकारी और उसके
एक्सेसरीज
[1] इक्विपमेंट का सम्पूर्ण कद
यदि इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट को उतरना हो तो उस इक्विपमेंट की length, height and width etc. की जानकरी होनी चाहिए
ये सभी जानकरी मैन्युफैक्चरिंग के द्वारा जाती है फिर उसी According किया जाता है
ये सभी जानकरी हो तो इक्विपमेंट को कैसे उतरना है और किस रस्ते से किसी जगह पर या किसी बिल्डिंग पर साइट पे ले जाना तो उसके लिए कोन कोन सी समस्या आएगी उन सभी के निवारण पहले से करना होगा
इन सभी बातो को फॉलो किया जाय तो मानवशक्ति , टाइम और पैसे तीनो सकते है और किसी भी तरह से होनेवाली अकस्मात बचा है
[2] इक्विपमेंट का वजन
यदि एकिपमेंट को हेंडल करना हो तो उस इक्विपमेंट के SIZE के साथ साथ उसका वेइट ( Weight ) भी ध्यान रखना जरूरी है क्युकी इक्विपमेंट के वेइट के आधार पर उतनी ही कैपेसिटी वाले इक्विपमेंट का कलेक्ट करना जरूरी है
जैसे की
(1) चैन पुलि ब्लॉक [ Chain pulley block ]
(2) क्रेन [ Kren ]
(3) स्लिंग [ Slings ]
(4) रोलर्स [ Rollers ]
[3] इक्विपमेंट टूट गया हो ऐसे भागो की जानकारी और उसके एक्सेसरीज
अनेक प्रकार की इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट में उसकी एक्सेसरीज उसके साथ पैकिंग में दी जाती है परन्तु कुछ इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट में ऐसा नहीं होता जैसे देखा जाय तो
[1] ट्रांसफार्मर ब्रीथर
[2] कन्सेर्वटोर
जैसे इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट में अलग से देने में नहीं आता है तो इस इक्विपमेंट को उतारते समय नुकशान है इसमें C.T और P.T में आयल भरा होता है इससे ये इक्विपमेंट उतारते समय सीधा रहे तो बराबर है जिससे गिरने का डर नहीं होता है
ये सभी बातो का ध्यान नहीं दिया गया हो तो ऐसे इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल के बहोत से साधनो को नुकशान हो सकता है
[ HEAVY ] भारी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट चढ़ाने या उतारने लिए योग्य इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट की पसंदगी
भारी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट चढ़ाने या उतारने लिए अलग अलग साधन की जरूरत पड़ती है क्युकी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का कद और उसका आकार और उसका वजन और लिफ्ट करने के लिए साधन की कैपेसिटी के ऊपर आधार रखता है
इसलिए इस प्रकार की इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का वर्णन किया गए है
5 Comments
pissiminc · February 2, 2023 at 3:44 pm
finasteride Riedel s thyroiditis is a chronic fibrosing multifocal inflammation involving thyroid as well as extrathyroid structures
pissiminc · February 3, 2023 at 6:22 am
Unfortunately I cannot get my wife pregnant I am buy viagra and cialis online
pissiminc · February 5, 2023 at 12:43 am
cialis online 7 days of pills to treat something that can be largely asymptomatic meaning higher likelihood for non compliance, and the downside is PID and infertility, I have strong reservations about making this change
pissiminc · February 5, 2023 at 10:37 am
Bober SL, Recklitis CJ, Michaud AL, Wright AA 36 hour cialis online Objective To conduct a phase II trial using a ranking and selection paradigm where multiple treatments are compared with limited sample size and the best is chosen for a subsequent efficacy trial versus placebo
pissiminc · February 5, 2023 at 3:56 pm
Sliwkowski MX, Schaefer G, Akita RW, et al generic cialis tadalafil