इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट को इंस्टालेशन कैसे करे 

उद्योगों में विविध प्रकार के और अधिक क्षमता वाले Static  और  Rotating  जैसे इलेक्ट्रिकल साधनो का उपयोग होता है 

जिसमे ट्रांसफार्मर , रेक्टिफायर , सर्किट  ब्रेकर , इंडक्शन मोटर , अल्टरनेटर , DC  मोटर इत्याद का समावेश होता है 

जब नए इक्विपमेंट का इंस्टालेशन करना हो तो तब उसको ट्रक में अनलोड करना ,कुछ समय बाद उस इक्विपमेंट को इनस्टॉल करना उसके फाउंडेशन की जगह देखना और किस तरह से उसका इंस्टालेशन करना है उसको चेक करना 

मशीन को उठाकर उसको किस तरह फाउंडेशन पर रखना है जिससे वो सही से इनस्टॉल हो सके मशीन का लेवल उसका एलाइनमेंट चेक करना

ऊपर दिए गए इन सभी बातो को ध्यान में रखकर उसका इंस्टालेशन किया जाता है 

इन सभी चीज़ो के बारे में जानने के बाद सबसे पहले हम इंस्टालेशन की जनरल माहिती के बारे में सीखेंगे 

SITE पर इलेक्ट्रिकल हैवी इक्विपमेंट को नीचे कैसे उतारे 

एल्क्ट्रिकल इक्विपमेंट को सामान्य रूप से ट्रक या शिप में से क्रेन या ट्रेलर द्वारा SITE  पर ले जाया जाता है 
इक्विपमेंट को नुकशान न  हो या  कोई अकस्मात रूप से घटना न घटे इस सभी बातो को ध्यान में रख कर 
किया जाता है 

[1]  Heavy Electrical Equipment को site पर उतारने से पहले किया जाने 

वाला आयोजन 

कम्पनीयो  में , पावर स्टेशन ( Power station ) पर या सबस्टेशन ( Substation ) पर बहोत बड़े बड़े इलेक्ट्रिकल एक्विपमेंन्ट ( Electrical Equipment ) का उपयोग किया जाता है 

इन सभी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट को नीचे उतारने से पहले उसका आयोजन करना जरूरी हो जाता है यदि व्यवस्थित आयोजन न किया जाये तो इक्विपमेंट को भारी नुकशान होने की सम्भवना   बढ़ जाती है ट्रांसपोर्ट जैसे की ट्रक में से heavy equipment उतारने की कला होती है 

NOTE :- किसी भी भारी इक्विपमेंट को  उतारने के लिए किस किस इक्विपमेंट की जरूरत पड़ेगी , उस इक्विपमेंट की क्षमता  चाहिए और किस तरह  उतारना है इन सभी बातो को पहले  विचार कर लिया जाता है 

भारी हैवी इक्विपमेंट को नीचे उतारने के लिए योग्य जगह होनी चाहिए अथवा तैयार करना चाहिए यदि हो सकता है हो तो जो फाउंडेशन तैयार किया गया है उस पर रखना चाहिए 

नीचे दिए गए इन सभी बातो का ध्यान दे 

Heavy Electrical Equipment को नीचे उतारते टाइम 

[1]  इक्विपमेंट का सम्पूर्ण कद 

[2]  इक्विपमेंट का वजन  

[3]  इक्विपमेंट टूट गया हो ऐसे भागो की जानकारी और उसके 

       एक्सेसरीज  

[1]  इक्विपमेंट का सम्पूर्ण कद 

यदि इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट को उतरना  हो तो उस इक्विपमेंट की length, height and width etc. की जानकरी होनी  चाहिए 

ये सभी जानकरी मैन्युफैक्चरिंग के द्वारा  जाती है फिर उसी According  किया जाता है 

ये सभी जानकरी हो तो इक्विपमेंट को कैसे उतरना है और किस रस्ते से किसी जगह पर या किसी बिल्डिंग पर  साइट पे ले जाना तो उसके लिए कोन कोन सी समस्या आएगी उन सभी के निवारण  पहले से करना  होगा 

इन सभी बातो को फॉलो  किया जाय तो मानवशक्ति , टाइम और पैसे तीनो  सकते है और किसी भी तरह से होनेवाली अकस्मात  बचा है 

[2]  इक्विपमेंट का वजन  

यदि एकिपमेंट को हेंडल करना हो तो उस इक्विपमेंट के SIZE  के साथ साथ उसका वेइट ( Weight ) भी ध्यान रखना जरूरी है  क्युकी इक्विपमेंट के वेइट के आधार पर उतनी ही कैपेसिटी वाले इक्विपमेंट का कलेक्ट करना जरूरी है 

जैसे की  

(1) चैन पुलि ब्लॉक [ Chain pulley block ]

(2) क्रेन [ Kren ]

(3) स्लिंग [ Slings ]

(4) रोलर्स [ Rollers ] 


[3]  इक्विपमेंट टूट गया हो ऐसे भागो की जानकारी और उसके एक्सेसरीज  


अनेक प्रकार की इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट में उसकी एक्सेसरीज उसके साथ पैकिंग में दी जाती है परन्तु कुछ इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट में ऐसा नहीं होता जैसे देखा  जाय तो 

[1] ट्रांसफार्मर ब्रीथर 

[2] कन्सेर्वटोर 


जैसे इलेक्ट्रिकल  इक्विपमेंट में अलग से देने में नहीं आता है तो इस इक्विपमेंट को उतारते समय नुकशान है इसमें C.T और  P.T  में आयल भरा  होता है इससे ये इक्विपमेंट उतारते समय सीधा रहे तो बराबर है जिससे गिरने का डर नहीं  होता है 

ये सभी बातो का ध्यान नहीं दिया गया हो तो ऐसे इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल के बहोत से साधनो को नुकशान हो सकता है 


[ HEAVY ] भारी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट चढ़ाने या उतारने  लिए योग्य इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट की पसंदगी 

भारी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट चढ़ाने या उतारने  लिए अलग अलग साधन की जरूरत पड़ती है  क्युकी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का कद और उसका आकार और उसका वजन और लिफ्ट करने के लिए साधन की कैपेसिटी के ऊपर आधार रखता है 

इसलिए इस प्रकार की इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का वर्णन किया गए है 

[ HEAVY ] भारी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट चढ़ाने या उतारने  लिए योग्य साधन 


[1] रोप पुलि ब्लॉक

[2] चैन पुली ब्लॉक 

[3] पावर चैन पुली ब्लॉक 

[4] शियर लेग्स 

[5] स्लैंग्स 

[6] विन्चिंग्स  

[7] रोलर , लीवर , क्रोबार  

[8] स्नैच ब्लॉक 


[ HEAVY ] भारी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट को उतारने  लिए नीचे दिए गए सेफ्टी प्रीकॉशन्स 

को फॉलो करे 


[1 ]  जिस साधन को उतारना  हो उस साधन के सेफ वर्किंग लोड को चेक करे 
[2 ]  इक्विपमेंट का कोण सा भाग पकड़ने से इक्विपमेंट ऊपर की तरफ आएगा की निचे उतरेगा 
ये सब बातो को ध्यान में रखकर उसको चेक करे और भाग पर मार्क कर दे 

[3 ]  इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट या कोई दूसरी भारी मशीन बराबर हुक में लगाया है नहीं उसे अच्छी तरह चेक करे 
[4 ]  स्लिंग की लम्बाई चेक करो 
[5 ]  शियर लेग्स बराबर चैन से बंधा है या नहीं उसे चेक करे 
[6 ]  इक्विपमेंट उतारने वाले सभी व्यक्ति को क्रम के अनुशार काम शुरू करने से पहले उन्हें योग्य सुचना दे 
[7 ]  इक्विपमेंट को उतारते समय कोई व्यक्ति को कोई नुकशान न हो की कोई व्यक्ति बिच में ना 
आ जाये उसका ध्यान  दे 


[8 ]  चैन और रोप को धीरे धीरे इस तरह से खींचे जिससे उसके उठाने पर कोई भाग को नुकशान न हो और साधन जब उठ जाये तो  क्षण के लिए स्थिर हो जाये तो प्लान के अनुशार काम करे  

[9 ] इक्विपमेंट का भाग कंही अटक या फंस तो नहीं रहा उसे चेक करे 
[10 ] टीम का  हर पर्सन को ALL WELL की आवाज देकर काम आगे की तरफ बढ़ाये 
[11 ]  उठाये हुए इक्विपमेंट को योग्य निचे की जगह पर उतारे 
[12 ] इक्विपमेंट जंहा पर उतरना हो ववहा की जगह को / प्लेटफार्म को अच्छे से चेक कर ले 
[13 ] इक्विपमेंट को प्लेटफार्म रखते समय वहा नीचे धीरे धीरे रखे 
[14 ] एक्विपमेंट बराबर प्लेटफार्म पर रखा है या नहीं वो चारो तरफ से चेक कर ले 
[15 ] अब विन्चिंग्स , स्नैच ब्लॉक को उपयोग करके उसको सही जगह से व्यवस्थित करे 


5 thoughts on “इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट को इंस्टालेशन कैसे करे

  1. Bober SL, Recklitis CJ, Michaud AL, Wright AA 36 hour cialis online Objective To conduct a phase II trial using a ranking and selection paradigm where multiple treatments are compared with limited sample size and the best is chosen for a subsequent efficacy trial versus placebo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *